आज का सुविधा भोगी व्यक्ति किसी भी तरह कि बीमारी अथवा शरीरिक कष्ट होने पर तुरंत आराम पाने कि आशा करता है . कभी कभी वह शरीर में बीमारियों द्वारा पैदा किये गए लक्षणों को अनदेखा करता है , या अधकचरे नीम हकीम या अल्पशिक्षित चिकित्सकों के चक्कर में रोग को गम्भीर बना बैठता है , या शीघ्र आराम पाने के चक्कर में खुद बिना जानकारी के हाई पोटैंसी वाली दवाइयां खा लेता है . इससे रोग जटिल अवस्था में पहुँच जाता है और तब उसका इलाज़ करना कठिन हो जाता है .
अक्सर लोग बिना बीमारी के कारणों को जाने उसके लक्षणों को दबाने कि चेष्टा करते हैं , जो खतरनाक है . कई बार एक रोग में डॉक्टर के द्वारा कि गई दवा को वे फिर वही लक्षण उभरने पर अपने आप ले लेते हैं बिना इसकी परवाह किये कि इस बार मूल कारण कोई अलग बीमारी भी हो सकती है . अतः शरीर में उत्पन्न हुए लक्षणों कि अनदेखी बिलकुल न करें , क्योंकि समय पर ही उन लक्षण के पीछे जो मूल कारण है उसका सफलता पूर्वक निदान और उपचार किया जा सके .
निम्न कुछ व्याधि - लक्षण हैं, जिनकी उपस्थिति सम्भावित रोगों को व्यक्त कर सकती हैं ...........
बेवजह थकान लगना
- T.B.
- एड्स
- डायबिटीज
- हृदय/ किडनी के रोग
- मनोवैज्ञनिक
खांसी में खून आना
- निमोनिया
- T.B.
- कैंसर
- ह्रदय के रोग
सीने में दर्द
- ह्रदय/ फेफड़ों कि बीमारी
- मांसपेशी का दर्द
- निमोनिया
- एसिडिटी
पेट दर्द
- लिवर में खराबी
- किडनी / गॉल ब्लैडर में पथरी
- कोलाइटिस
- अलसर
- यदि दर्द के साथ पेट सख्त/ फूल जाए तो अलसर फूटने का संकेत
जबान लड़खड़ाना
- कमजोरी के साथ जबान लड़खड़ाना लकवा के लक्षण हो सकते हैं जिसके दौरे हर 1 0 - 1 5 मिनट के बाद पड़ सकते हैं .
सूजन
- hypothyroidism
- पैरों में सूजन ह्रदय/ लिवर में खराबी
- चेहरे व पैरों पर सूजन किडनी में खराबी
- महिलाओं में menopause
वजन में आश्चर्य जनक घटाव
- हाइपर थाइरोइड
- T.B.
- किडनी में खराबी
- डायबिटीज
- कैंसर
- एड्स
अधिक पसीना आना
- अधिक पसीने के साथ सीने के बाई ओर दर्द होना हार्ट - अटैक हो सकता है
- पसीन के साथ चक्कर आना मस्तिष्क सम्बन्धी विकार हो सकता है
- थाइरोइड हार्मोन बढ़ने से हाथों में पसीना अधिक आ सकता है
चक्कर आना
- हाई ब्लड प्रेशर
- स्पॉन्डिलाइटिस
- कान कि अंदरूनी नस में सूजन या वर्टिगो
- ब्रेन - ट्यूमर
- लघु मस्तिष्क में रक्त संचार का ठीक से न होना
- तनाव
- कमजोरी
- एसेंशियल नूट्रीएंट्स कि कमी
आँखों के आगे अँधेरा छाना या धुंधला दिखना
- ह्रदय के रोग
- खून कि कमी
- कमजोरी
frequent / scanty urination
- डायबिटीज
- कम्पल्सिव वाटर ड्रिंकिंग यह मानसिक रोग है जिसमें बार बार पानी पी कर frequent urination के लक्षण दिखाई देते हैं .
- scanty urination के लक्षण में यदि साथ में चेहरे व शरीर पर सूजन दिखाई देती है तो किडनी फेलियर के संकेत हो सकते हैं
- scanty urination किडनी में स्टोन या खराबी के संकेत हो सकते हैं .
द्वारा
गीता झा
No comments:
Post a Comment