Sunday, March 3, 2019

महामृत्युंजय मन्त्र !!!!

शिव तत्व

विश्व भर में जो मूल प्रकृति ईश्वरी शक्ति है , उस प्रकृति द्वारा पूजित देव शिव कहलाते हैं . “ शि ” का अर्थ है पापों का नाश करने वाला और “व ” कहते हैं मुक्ति देने वाले को . शिव में दोनों गुण हैं . शिव वह मंगलमय नाम है जिसकी वाणी में रहता उसके करोड़ों जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं . शिव शब्द कल्याणकारी है और कल्याण शब्द मुक्तिवाचक है . यह मुक्ति भगवान शंकर से प्राप्त होती है अतः वे शिव कहलाते हैं . भगवान शिव विश्वभर के मनुष्यों का सदा “शं ” या कल्याण करते हैं और कल्याण मोक्ष को कहते हैं इसलिए वे शंकर भी कहलाते हैं .

शिव अखंड , अनंत , निर्विकार , चिदानंद, परमात्मा तत्व हैं . जो अनन्त अन्तःकरणों माया भेद में प्रतिबिम्बित होते हैं. अंतःकरण गत प्रतिबिम्बित ही जीव कहलाता है और मायागत प्रतिबिम्बित ही ईश्वर कहलाता है .

शिव ही समस्त प्राणियों के अंतिम विश्राम के स्थान हैं . अनंत पापों से उद्गिन होकर विश्राम के लिए प्राणी जहाँ शयन करे, उसी सर्वाधिष्ठान , सर्वाश्रय को शिव कहा जाता है .

जागृत , स्वप्न और सुषुप्ति तीनों अवस्थाओं से रहित , सर्व दृश्य , विवर्जित, स्वप्रकाश, सच्चिदानंद परब्रह्म ही शिव तत्व है . शिव ही परम शिव और दिव्य शक्तियों को धारण कर अनंत ब्रह्मांडों का उत्पादन, पालन और संहार करते हुए ब्रह्म, विष्णु शंकर आदि संज्ञाओं को धारण करते हैं .

मृत्यु और अमृत तत्व

जब शरीर निश्चेष्ट हो जात है और उसमें चेतन का कोई भी लक्षण नही रहता है तो हम कहते हैं की उसकी मृत्यु हो गई है . स्थूल शरीर से सूक्ष्म शरीर का अलग हो जाना ही मृत्यु है . मृत्यु के उपरांत जीव नया शरीर धारण करता है . वर्तमान शरीर को त्याग कर शरीरांतर ग्रहण करने पर भी जिन्हें पूर्व जन्म की स्मृति बनी रहती है उनकी मृत्यु , मृत्यु नहीं कही जाती है क्योंकि उनके ज्ञान की सन्तति विच्छिन्न नही होती है . उन्हें “इच्छा मृत्यु ”या “अमर ”आदि नामों से भी पुकारा जाता है . उन्होंने अमृत तत्व का लाभ कर लिया होता है . नए - नए शरीर में प्रवेश करने पर भी उनका ज्ञान और पूर्व जन्म की स्मृति लुप्त नही होती है . वे “जाति – स्मर ” कहलाते हैं .

अज्ञान युक्त देहादि प्रकृति के परिवर्तन के साथ “मैं ” भी परिवर्तित हो रहा हूँ , इस प्रकार का ज्ञान होना ही अज्ञान है . परिवर्तन का नाम ही मृत्यु है और इससे विपरीत ज्ञान की , प्रकृति के परिवर्तन के साथ मेरा परिवर्तन नहीं होता है , यही ज्ञान ही अमृत तत्व है . परिवर्तन शील “मैं ” के अन्दर एक नित्य स्थिर “मैं ” है जिसका परिवर्तन नहीं होता है , जो इन सारे परिवर्तनों का साक्षी है और उन्हें परिवर्तन रूप से जानता है .

ऐसे मुक्त- पुरुष संसार के बंधन से मुक्त हो जाने पर जीवों के कल्याण हेतु एक या अधिक बार शरीर धारण कर जगत में आवागमन करते हैं . ये लोग मृत्यु तथा प्राण तत्व पर विजय प्राप्त किये रहे हैं और मृत्यु इनके वशवर्ती रहती है. अमृत्व तत्व धारण करने के कारण ये सदा नित्य , ज्ञानमय और आनंदमय भाव में अवस्थित रहते हैं .

महामृत्यंजय मन्त्र

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीयमामृतात् ॥

हम तीन नेत्रों वाले भगवान शिव की अराधना करते हैं, जो प्रत्येक श्वास में जीवन शक्ति का संचार करते हैं, जो सम्पूर्ण जगत का पालन-पोषण अपनी शक्ति से कर रहे हैं. उनसे हमारी प्रार्थना है कि वे हमें मृत्यु के बंधनों से मुक्त कर दें, जिससे मोक्ष की प्राप्ति हो जाए. जिस प्रकार एक ककड़ी अपनी बेल में पक जाने के उपरांत उस बेल-रूपी संसार के बंधन से मुक्त हो जाती है, उसी प्रकार हम भी इस संसार-रूपी बेल में पक जाने के उपरांत जन्म-मृत्यु के बन्धनों से सदा के लिए मुक्त हो जाएं, तथा उनके चरणों की अमृतधारा का पान करते हुए शरीर को त्यागकर आप ही में लीन हो जाएं .

महामृत्युंजय शिव

मृत्यु पर जय प्राप्त करने वाले और अमृत का लाभ करने वाले मृत्युंजय हैं . शास्त्रों में मृत्युंजय महादेव के ध्यान के जो श्लोक मिलते हैं उनमें वेदोक्त त्र्यम्बक मन्त्र से मृत्युंजय शिव का स्वरूप जाना जा सकता है . भगवान मृत्युंजय के जप ध्यान की विधि मार्कंडेय , राजा श्वेत आदि के काल भय निवारण की कथा शिवपुराण , स्कन्ध पुराण , काशी खंड, पद्मपुराण आदि में आती है . आयुर्वेद ग्रंथों में मृत्युंजय - योग मिलते हैं .

महामृत्युंजय शिव का स्वरुप

त्र्यम्बकं शिव अष्ठभुज हैं . उनके एक हाथ में अक्षमाला और दुसरे में मृग - मुद्रा है , दो हाथों से दो कलशों में अमृत रस लेकर उससे अपने ऊपर मस्तक को आप्लावित कर रहे हैं और दो हाथों से उन्हें उन्होंने अमृत कलशों को थामा हुआ है .




दो हाथ उन्होंने अपने अंक पर रख छोड़े है और उनमें दो अमृत पूर्ण घट है . वे पद्म पर विराजमान है , मुकुट पर बाल चन्द्र सुशोभित है जिसकी अमृतवृष्टि से उनका शरीर भींगा हुआ है , ललाट पर तीन नेत्र शोभायमान हैं , उनके वाम भाग में गिरिराजनान्दिनी उमा विराजमान हैं . ऐसे देवाधिदेव श्री शंकर की हम शरण ग्रहण करते हैं .

शिव सदैव अमृत रूप हैं और अमृत में ही सराबोर रहते हैं .

मृत्युंजय शिव का आध्यत्मिक रहस्य

अमृत प्रवाह नाडी, स्पंदन अथवा गति के सूचक है . जिन दो धाराओं के द्वारा शिव अपने मस्तक को सदा आप्लावित करते हैं , वे गंगा - यमुना, सूर्य - चन्द्र के प्रवाह की इड़ा और पिंगला नाडी है, जो रज और तम की वाचक हैं . इन्हीं दोनों शक्तियों के कारण ही जगत की जागतिक क्रिया कलाप होते हैं . जब दोनों शक्तियाँ साम्यावस्था में होती हैं तो तभी प्रकृति -ज्ञान रूप का या सरस्वती का प्रवाह दृष्टिगत होता है, यही सुषुम्ना अथवा विशुद्ध सत्त्व है .

त्र्यम्बकेश्वर शिव के महा मृत्युंजय मन्त्र के जाप से इन दोनों धाराओं को शुद्ध और समन्वित कर मध्यम स्थित सुषुम्ना को जागृत कर विशुद्ध सत्त्व तत्व की प्राप्ति की जा सकती है . ऐसे जातक जगत के परिवर्तन अथवा मृत्यु के राज्य से त्राण पा लेते हैं .

महामृत्युंजय मन्त्र के जाप से लाभ

मृत्युंजय शिव संसार की समस्त औषधियों के स्वामी, मृत्यु के नियंत्रक , आरोग्य और स्वास्थ्य के प्रदाता हैं . इस जटिल और तनाव युक्त जीवन में इस मन्त्र द्वारा अकस्मित दुर्घटनाओं से जीवन की रक्षा की जा सकती है . रोगों का निवारण भी किया जा सकता है . भाव, श्रद्धा तथा भक्ति से इस मन्त्र का जाप करने पर भयंकर व्याधियों का भी विनाश हो सकता है . यह मन्त्र मोक्ष साधन है और दीर्घायु, शन्ति, धन -संपत्ति , तुष्टि तथा सदगति भी प्रदान करता है .


This is powerful healing with the grace of Lord Maha Mritunjay. Maha Mritunjay mantra has a vibration frequency of around 490 Hertz. So, this works very fast. This is an accurate system in the world, based on the present mental state of the person and can remove the evil plenary affecting our lives and bring positive effects. This is a powerful and accurate technique to remove almost all life problems.


द्वारा
गीता झा

Wednesday, February 27, 2019

Huna Meditation : To Open Mystical Doors to Cosmic Consiousness

We are told "For what shall it profit a man if he gains the world and lose his own soul? " 

 Throughout the centuries there have been illumined souls who have been able to probe secrets of the universe and bring to humanity brilliant ideas that have an advanced civilization to great heights of achievement.

These illumined souls men and women did not possess extraordinary minds. They used their mind power differently from ordinary mortals. These great souls used the power of meditation to open mystic doors to cosmic consciousness. They performed their seeming miracles because they tapped strata of mental and spiritual power which caused them to become illumined.

No matter with what limitations you were born, if you possess an innate desire to elevate yourself, to expand your consciousness you may achieve the great heights that these Illuminati attained.

Your soul is on a mystical journey through time and space in a search for the magnificent life. The entire purpose for living is not just to meet life's challenges and overcome them so we may know happiness, but it is so that the soul may achieve the spiritual grandeur and absolute cosmic power to raise triumphantly above life's challenges.


With Huna Meditation you can tap the occult realms that will open the doors to the invisible occult mysteries of the universe.

Image result for geeta jha huna meditation
                     

HUNA RITUAL OUTLINE:


• Sit comfortably with closed eyes. Take 4 or 5 deep breaths. Completely aware of vital prana entering your body

• Now visualize the absorbed prana being converting into a very high voltage silver-white ball in your solar plexus.

• Now see a tremendous flow of white light surging up out of your solar plexus. Like an active volcano erupting thousands of volts of shattering spiritual electricity.

• See it zooming up out of your head about 5 feet high.

• Now see the light enlarging into a huge circle over your head.

• The super-charged prana is absorbed by your higher self

• Within this circle visualize the objective you seek and desire. The objective should be exact and definite.

• Now see the objective in absolute and vivid detail........I am now a channel for cosmic consciousness. I am a cosmic center for peace and harmony. I know that I am a spiritual image of the creative father, consisting of mind-body a soul.  I now claim my divine heritage and confirm my oneness with the infinite intelligence. I now aline my mind, body, and soul with cosmic consciousness. I am stirred to creative action to utilize my mystical gifts and talent to create something beautiful, helpful and enduring for all humanity My personality now becomes magnetized with dynamic cosmic power. I attuned my own higher brain center to the inexhaustible supply of the cosmic consciousness, I release the frozen assets of my higher brain center to elevate to supernal heights of revelation and wisdom.

I invite all visibly invisible masters/gurus/guides/mentors/healers mystical forces in my life to help and guide me on the path of the spiritual journey and show me the right path.

I am constantly radiating the vibrations of happiness, harmony, prosperity, smile, love, peace, goodness, beauty to everyone I meet in my personality, my word, and my actions.

• See within the circle of light the thing that you seek are being already accomplished. Believe that it is already yours.

• Speak now with full command “I command with all the power of my being that --- I am always radiating the vibrations of cosmic consciousness with the desire to heal, uplift, inspire, elevate and transform humanity. --- --- As I will it, it is done, it is settled.''

• You have invoked your divine power to create.

• Now thanks to your higher self for accomplishing your will.

• Perform the ritual at least once a day, until your goal is completely reached.

• Your higher self or the God within you will not let you down. Trust in it completely. Definitely, it will answer your dreams



Geeta Jha

Saturday, February 16, 2019

Košava sa Dunava ( Kosava from Danube )



Kosava from Danube (By Dara Bubamara )

डेन्यूब से चलने वाली ठंडी  हवा  कोसावा  ने 

तुम्हें मुझसे चुरा लिया है 

तुम्हारे  इंतज़ार में मेरी कमान जैसी भौं  के नीचे  जलाने  वाली लौ ने 

मेरे होठों की बर्फ को पिघला दिया है 


आह, कोसावा , मदमस्त बहो 

और काले बादलों का पीछा करो 

आह, कोसावा , मदमस्त बहो 

और हमारे कदमों को तेज़ गति  दो 


डेन्यूब से चलने वाली ठंडी  हवा  कोसावा  ने 

आज  रात  तुम्हें मुझसे दूर कर दिया है 

इन दो काली आँखों के चलते 

मेरे मन में कोई शांति नहीं  है 

और न ही मेरे मन में किसी सपने को देखने ख्वाहिश ही बची है !



Košava (Serbian CyrillicКошаваpronounced [kɔ̌ʃaʋa]) is a cold, very squally southeastern wind found in Serbia and some nearby countries. It starts in the Carpathian Mountains and follows the Danube northwest through the Iron Gate region where it gains a jet effect, then continues to Belgrade